2024-03-29

पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज का पूरा परिवार कोरोना पॉजिटिव, सरकार तक पहुंची कोरोना की आंच!

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। कोरोना ने मंत्रियों व पूर्व मंत्रियों को भी संक्रमित किया है। राज्य के पर्यटन व सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज व उनकी पत्नी, बेटे व बहुएं कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। इस खबर से सरकार सांसत में पड़ गई है क्योंकि दो दिन पहले ही सतपाल महाराज कैबिनेट बैठक में शामिल हुए थे।
शनिवार को सतपाल महाराज की पत्नी अमृता रावत कोरोना पॉजिटिव पाई गईं थी, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने सतपाल महाराज और उनके पूरे परिवार का सैंपल लिया था, महाराज के घर में काम करने वाले लोगों के भी सैंपल लिए गए थे।सतपाल महाराज सहित कुल 41 लोगों के सैंपल लिए थे, जिसमें से 18 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

सतपाल महाराज व उनकी पत्नी के अतिरिक्त, उनके दोनों बहुएं व एक बेटा भी संक्रमित पाया गया है। दूसरे बेटे की रिपोर्ट स्पष्ट न होने के कारण दोबारा सैम्पल लिया गया है। इसके अलावा उनके स्टाफ के 17 लोग भी पॉजिटिव मिले हैं।

फिलहाल सतपाल महाराज के घर काम करने वाले अन्य सभी कर्मचारियों को इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन कर दिया है। महाराज का परिवार देहरादून के होटल में क्वारंटाइन है, लेकिन रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अब उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा।

शनिवार को कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज की पत्नी अमृता रावत की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी, जिन्हें आज ऋषिकेश एम्स में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार किया जा रहा है।

इस खबर से उत्तराखंड सरकार में खलबली मच गई है। शुक्रवार को सतपाल महाराज कैबिनेट बैठक में शामिल हुए थे, जिसके बाद सभी मंत्रियों के सैम्पल जांच के लिए भेजे गये हैं।

चिंता की बात ये है कि सतपाल महाराजपिछले दिनों अपनी पत्नी के साथ अपनी विधानसभा के कई गांवों में राशन बांटकर आये हैं। अगर उनमें तब ये लक्षण थे तो उनके संपर्क में आए ग्रामीणों के लिए भी खतरा बढ़ गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed