2024-04-25

टिहरी झील में पहली बार नेशनल लेवल के वाटर स्पोर्ट्स चैंपियनशिप का आय़ोजन, टिहरी में बनेगा इंटरनेशनल कयाकिंग ट्रेनिंग सेंटर

natioanl level canoeing kayaking championship tehri lake

रैबार डेस्क:  विश्वप्रसिद्ध टिहरी झील में केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आर के सिंह और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने “टिहरी वाटर स्पोर्ट्स कप” का उद्घाटन किया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री आरके सिंह ने टिहरी झील के पास इंटरनेशनल स्तर के कायकिंग व केनोइंग प्रशिक्षण केंद्र खोलने की घोषणा की। cm dhami union minister rk singh inaugurates national level kayaking canoeing championship in tehri lake

टिहरी झील में पहली बार नेशनल लेवल पर कैनोइंग और कयाकिंग प्रतियोगिताएं हो रही हैं। फोर्थ रैंकिंग एवं ओपन केनो (डोंगी) स्प्रिंट सीनियर पुरुष व महिला चैंपियनशिप के लिए देशभर के राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन करने वाले 260 खिलाड़ी टिहरी पहुंचे हैं। टिहरी में ही इन खिलाड़ियों की रैंकिंग तय होगी। 2026  के एशियाई गेम्स के लिए भी यहां से क्वालिफिकेशन होगा। आरके सिंह ने सीएम धामी के साथ आयोजन स्थल पर लगे विभिन्न स्टाल्स का निरीक्षण किया साथ ही पहले सत्र की विजेता टीमों मेडल प्रदान किए।

इस दौरान केंद्रीय ऊर्जा मंत्री ने टिहरी झील के पास इंटरनेशनल स्तर के कायकिंग व केनोइंग प्रशिक्षण केंद्र खोलने की घोषणा की। उन्होंने टिहरी डैम टॉप से आवागमन का समय एक घंटे बढ़ाने की बात कही। उन्होंने कहा कि ऊर्जा मंत्रालय की हर एक कंपनी एक खेल को अंगीकृत करेगी, इसी क्रम में टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड द्वारा कयाकिंग कैनोइंग खेल को अंगीकृत किया गया है। केंद्रीय ऊर्जा मंत्री ने कहा कि उत्तराखंड की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए केंद्र और राज्य सरकार है एक साथ मिलकर काम कर रही हैं।

इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यह पहला मौक़ा है जब टिहरी झील में राष्ट्रीय स्तर की इस खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। उन्होने कहा कि आज देश में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में “समृद्ध खेल संस्कृति” का विकास हो रहा है, हाल के दिनों में हमारे खिलाड़ियों द्वारा विभिन्न खेलों में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर किए जा रहे ऐतिहासिक प्रदर्शन इसका प्रमाण हैं। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि राज्य में जहां एक ओर सरकार ने “नई खेल नीति” लागू की है वहीं दूसरी ओर सरकार ने नौकरियों में पुनः “खेल कोटा” प्रारंभ करने का ऐलान भी किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed