2024-03-29
cm tirath on devasthanam board

रैबार डेस्क: मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत के एक और बड़े फैसले पर कैंची चलाई है। चारधाम देवस्थानम बोर्ड (Devasthanam board) पर CM तीरथ सिंह रावत ने पुनर्विचार की बात कही है। साथ ही देवस्थानम बोर्ड में शामिल 51 मंदिरों को बोर्ड से मुक्त करने की घोषणा की है।

शुक्रवार को हरिद्वार में विश्व हिंदू परिषद के मार्गदर्शक मंडल की बैठक में सीएम तीरथ सिंह रावत ने शिरकत की और ये बड़ा ऐलान किया। इस दौरान सीएम ने कहा कि चारधाम देवस्थानम बोर्ड में शामिल 51 नए मंदिरों को मुक्त किया जाएगा। पूर्ववर्ती त्रिवेंद्र सरकार ने चारधामों समेत बड़े मंदिरों के बेहतर प्रबंधन के लिए देवस्थानम बोर्ड का गठन किया था। हालांकि इस पर विरोध के स्वर भी उठने लगे थे।

इसके अलावा मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने हरिद्वार के लिए एक और बड़ा ऐलान किया। सीएम ने कहा कि धर्मनगरी हरिद्वार में चल रही शराब की दुकानों को तुरंत बंद किया जाएगा, अगर इसके खिलाफ मामला कोर्ट में पहुंचाता है तो सरकार अपना पक्ष इस पर रखेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed