2024-03-29

दिल्ली में किसानों के उपद्रव को CM त्रिवेंद्र ने बताया दुर्भाग्यपूर्ण, उत्तराखंड पुलिस हाई अलर्ट पर

रैबार डेस्क: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत (Trivendra Singh Rawat) ने गणतंत्र दिवस (Republic Day) पर दिल्ली में हुई किसानों की हिंसा (Farmers violence) को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। सीएम ने कहा कि किसानों के नाम पर कुछ अराजक तत्वों द्वारा जो कृत्य किया गया वह नहीं होना चाहिए था। जो किसान 26 जनवरी के पर्व पर ऐसा कदम उठाये वह किसान नहीं हो सकता। उधर दिल्ली में यूपी के किसान की मौत के बाद उत्तराखंड में भी अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है।


अल्मोड़ा जाते वक्त पत्रकारों से बातचीत में सीएम त्रिवेंद्र ने कहा कि ये सुनियोजित तरीके से दिल्ली में अस्थिरता फैलाने का षढ़यंत्र था। इसमें कांग्रेस हुड़दंगियों का पक्ष ले रही है, मानो यह कांग्रेस का ही आंदोलन हो। किसानों के आंदोलन में देशविरोधी अराजक तत्व घुस गए, कल की घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। सच्चा किसान देशभक्त होता है, वो ऐसा नहीं कर सकता। सीएम ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है। इसके लिए पुलिस व प्रशासन को सीमावर्ती जिलों में गहन सतर्कता बनाए रखने के निर्देश दिए हैं।


दिल्ली में प्रदर्शन के दौरान ट्रैक्टर के पलटने से युवक की मौत पर उत्तराखंड पुलिस हाई अलर्ट पर है। ऊधमसिंह नगर में बॉर्डर पर भारी तादात में पुलिस फोर्स तैनात है। पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने देहरादून, हरिद्वार और नैनीताल जिले में भी पैनी नजर बनाए रखने के निर्देश दिए हैं। व्‍यवस्‍था भंग करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed