2024-04-19

फिर से स्कूल चले हम…8 महीने बाद खुले स्कूल, कोविड मानकों का रखा जा रहा है ध्यान

SChool reopen after covid impact

SChool reopen after covid impact

राज्य में 8 माह बाद खुले स्कूल। पहले चरण में 10वीं,12वीं की कक्षाएं शुरू। पहाड़ी जिलों में बच्चों में उत्साह। कोरोना गाइडलाइन का हो रहा पालन।

रैबार डेस्क: उत्तराखंड में कोरोना संकट (corona pandemic) के कारण करीब 8 महीने बंद रहे स्कूल आज से दोबारा खुल गए (School Reopens)हैं। पहले चरण में 10वीं और 12वीं के छात्र छात्राओं को स्कूल बुलाया जा रहा है। सोमवार को सरकारी स्कूलों के साथ कुछ प्राइवेट स्कूल भी खोले गए हैं। सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा है कि छात्र हितों को ध्यान में रखते हुए स्कूल खोलने का फैसला लिया गया है।

रा. इ. का. बिसल्ड, पौड़ी


विद्यार्थियों को थर्मल स्क्रीनिंग और सैनिटाइजेशन के बाद ही स्कूल में प्रवेश दिया गया। देहरादून और अन्य शहरी जिलों में कम छात्र संख्या दिख रही है, जबकि पर्वतीय जिलों लगाकर स्कूल पहुंच रहे हैं।

सर्दियों के समय के अनुसार सुबह 9.15 बजे सभी स्कूल खोले गए। स्कूल खुलने पर 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्र छात्राओं को पंक्ति में खड़ा करके थर्मल स्क्रीनिंग की गई।

रा. इ. का. पालाकुराली, रुद्रप्रयाग

क्लासरूम सेनिटाइज किए गए, उसके बाद ही प्रवेश दिया गया। कक्षाओं में भी विद्यार्थियों को उचित दूरी पर बिठाया जा रहा है। शिक्षा सचिव आर. मीनाक्षीसुंदरम ने शिक्षा निदेशक और सभी नोडल अफसरों को व्यवस्था पर अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं।


बता दें कि कोरोना संक्रमण के कारण 14 मार्च से उत्तराखंड में भी सभी शिक्षण संस्थान बंद किए गए थे । इस वजह से बोर्ड एग्जाम भी प्रभावित हुए थे। 231 दिन बंद रहने के बाद आज फिर से स्कूल खोलने की प्रक्रिया शुरू हुई है।

प्रदेश में राजकीय माध्यमिक विद्यालय 2334, राजकीय सहायता प्राप्त विद्यालय 399, अन्य सरकारी स्कूल 84 और प्राइवेट स्कूल 974 हैं। राज्य सरकार जल्द ही विश्वविद्यालयों और डिग्री कॉलेजों को खोलने की भी तैयारी कर रही है। केंद्र सरकार की ओर से दिशा निर्देश अनुसार आझ से ही कोचिंग संस्थान भी खोले जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed