2024-04-25

पहाड़ के 9 जिलों के लिए खुशखबरी, सुबह 7 से शाम 6 बजे तक खुलेंगी दुकानें

देहरादून: कोरोना के चलते हुए लॉक डाउन के बीच उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों को बड़ी राहत मिली है। भारत सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक दुकानें खोले जाने को लेकर आज मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उच्चस्तरीय बैठक ली, बैठक में फैसला किया गया किग्रीन जोन में शामिल 9 पर्वतीय जिलों में सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक सभी दुकाने खुली रहेंगी। हालांकि नाई और शराब की दुकानें अभी भी अगले आदेश तक बंद रहेंगी।

बैठक में तय किया गया कि पौड़ी, रुद्रप्रयाग, चमोली, उत्तरकाशी, टिहरी, पिथौरागढ़, चंपावत, अल्मोड़ा और बागेश्वर में चूंकि कोरोना का अब कोई भी एक्टिव केस नहीं है इसलिये यहां सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक आवश्यक वस्तुओं के साथ अन्य सभी दुकानें खोली जा सकती हैं।हालांकि नाई की दुकानें और शराब के ठेके अभी भी बंद रहेंगे। मुख्यमंत्री ने अपील की है कि लोग जरूरी काम होने पर ही घर से निकले, अनावश्यक बाहर न जाएं और सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन करें। प्रशासन यह सुनिश्चित करे कि सोशल डिस्टेंसिंग को हर हाल में बनाए रखा जाए। बैठक में निर्णय लिया गया कि देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल और ऊधम सिंह नगर में अभी भी लॉक डाउन की पाबंदियां जारी रहेंगी।इन जिलों में आवश्यक वस्तुओं की दुकानें पहले की तरह सुबह 7 से दोपहर 1 बजे तक ही खुलेंगी। समूचे उत्तराखंड में एक जिले से दूसरे जिले में आवाजाही पहले की तरह बंद रहेगी। इन चार जिलों में यदि किन्हीं क्षेत्रों में शिथिलता दी जानी है तो उसका फैसला लेने का अधिकार जिलाधिकारी को दिया गया है। मुख्यमंत्री ने निजी निर्माण कार्यों की अनुमति दिये जाने के लिए भी कहा।

गौर हो कि 7 पहाड़ी जिलों में कोई भी पॉजिटिव केस नहीं मिला था इसलिए इन्हें ग्रीन जोन में रखा गया है। अल्मोड़ा और पौड़ी में एक एक केस मिला था, लेकिन क्रमशः 18 दिन और 31 दिन से यहाँ भी कोई नया केस नहीं मिला इसलिए अल्मोड़ा और पौड़ी को भी ग्रीन ज़ोन में रखा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed