2024-04-26

देहरादून: उत्तराखंड में बुधवार को कोरोना का ब्लास्ट हुआ। एक दिन में रिकॉर्ड 451 नए मामले सामने आने से प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या 5300 पहुंच गई है, जिससे स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मचा है।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार बुधवार को 451 कोरोना पॉजिटिव पाए गए। हरिद्वार जिला कोरोना का नया हॉटस्पॉट बनता जा रहा है। यहां बुधवार को सबसे ज्यादा 204 मरीज कोरोना पॉजीटिव पाए गए। ऊधमसिंह नगर में भी 98, नैनीताल में 73, देहरादून में 43 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव निकली। इसके अलावा टिहरी में 11, उत्तरकाशी में 9, पिथौरागढ़ में 5, पौड़ी व अल्मोड़ा में 4-4 पॉजिटिव केस मिले।

इस तरह अब प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 5300 पहुंच गई है। बुधवार को 52 लोग स्वस्थ हुए जिससे रिकवर हुए मरीजों की संख्या 3349 हो गई है। लेकिन पिछले कुछ दिनों से संक्रमण के मामलों में भारी वृद्धि से एक्टिव केस की तादात 1856 पहुंच गई है। कोरोना के कारण अब तक 57 मौतें हो चुकी हैं। रिकवरी रेट भी घटकर 65% तक आ पहुंचा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed